10 most useful websites जो आपके कई कामो को कर देगी आसान


10 most useful websites || आजकल कौन इंटरनेट यूज़ नही करता, अपनी जरूरतों के हिसाब से हर कोई इंटरनेट पर सर्च करते रहता है| लेकिन वह जिसे खोजना चाहता है वह जल्द नही मिल पता| जिससे उसे अधिक समय का सामना करना पड़ता है| लेकिन क्या आपको पता है इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइटस मौजूद है जो आपके लिए काफी यूज़फुल हैं। आज मैं आपको ऐसे ही 10 most useful websites के बारे में बताने जा रहा हु जो आपके कामो को और आसन बना देगा|
-
Office.com
अगर आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट का उपयोग करना चाह रहे है तो ये वेबसाइट बहुत काम की है| ऐसा देखा गया है की जिस कंप्यूटर में आप काम कर रहे है उस कंप्यूटर में ये सॉफ्टवेयर है ही नही| उस समय आप क्या करोगे| उस समय आप ये वेबसाइट की मदद से Microsoft Word, Excel, Power Point प्रोग्राम को फ्री में यूज़ कर सकते हो और अपनी काम कर सकते हो। साथ ही आपको बता दे की गूगल ने भी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल जैसे सॉफ्टवेयर टूल के माध्यम से रखी हुई है| उस पर भी आप आसानी से काम कर सकते हो. जैसे की Google docs, google sheets
2. Photopea.com
आजकल हर कोई अपना फोटो बनाना चाहता है| पर उसके कंप्यूटर सिस्टम में फोटोशॉप नही| तो क्या वह फोटोये एक ऑनलाइन फोटो एडिटर है, ये ऐसा वेबसाइट है, जिस पर आपको फ्री में फोटोशॉप के लगभग सारे टूल्स मिल जाते हैं और अगर आपके कंप्यूटर में फोटोशॉप नहीं है तो आप इस वेबसाइट की मदद से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।
3. Cvmkr.com
हर कोई को अपना रिज्यूम होना चाहिए। वह रिज्यूम साइबर कैफे से बनवाता है लेकिन वह इस वेबसाइट के माध्यम से विल्कुल फ्री में अपना CV या रिज्यूम बना सकता है।वह भी बहुत कम समय में। cv बनाने के लिए आपको cvmkr.com पर जाना होगा और Create a cv now पर क्लिक करना होगा, फिर अपनी सारी information भर देना होगा। जिसके बाद आपको अपना रिज्यूम मिल जाएगा और उसे सेव या प्रिंट कर लेना होगा।
How to check if your smartphone supports 5G?
4. Virustotal.com
इंटरनेट से आप कोई न कोई फाइल, सॉफ्टवेयर, मूवीज या और अन्य कोई ज़िप फाइल डाउनलोड करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है उस फ़ाइल में वायरस भी हो सकता है। फ़ाइल में वायरस है या नहीं। इसको पता करने के लिए इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। यदि फ़ाइल में वायरस होगा तो वह वेबसाइट आपको बता देगा।
5. Camelcamelcamel.com
यह वेबसाइट अमेज़न डॉट कॉम के प्रोडक्ट की प्राइस को ट्रैक करता है। अगर आपको अमेज़न से कोई प्रोडक्ट खरीदना हो लेकिन आप चाहते हैं की जब इस प्रोडक्ट की प्राइस कम हो जाए तब मैं इसे खरीदूंगा, तो इसके लिए आपको यह वेबसाइट बहुत ही यूजफुल है।
6. Newocr.com
इस वेबसाइट के माध्यम से आप PDF फाइल या इमेज फाइल को टेक्स्ट में बदल सकते हैं। आपके पास कोई पीडीएफ फ़ाइल है और उसमें कुछ आप एडिट करना चाह रहे हैं। तो इस वेबसाइट के माध्यम से पहले आप उसे टेक्स्ट में बदल लें। फिर उसे एडिट कर पुनः पीडीएफ बना ले।
वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) फ्री में कैसे बनाये| Step By Step Guide
-
Ilovepdf.com
इस वेबसाइट के माध्यम से आप वर्ड फ़ाइल, jpg फाइल को पीडीएफ में बहुत आसानी से बना सकते हैं।
8. Bugmenot.com
अगर आपको किसी भी वेबसाइट को यूज़ करना चाह रहे हैं लेकिन वहां लॉगिन करने के लिए ऑप्शन आ रहा और आप Sign Up नहीं करना चाहते हों, तो आप इसके जरिये किसी भी वेबसाइट का लॉगिन आईडी और पासवर्ड पा सकते हो।
9. Shabdkosh.com
किसी भी शब्द का अर्थ जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं, इस वेबसाइट पर आप को हिंदी, इंग्लिश के अलावा भी कई भाषाओं के अर्थ जानने को मिल जायेंगे।
10. Jagranjosh.com
ये वेबसाइट खासकर स्टूडेंट्स के लिए है इस वेबसाइट पर करियर से जुड़ी जानकारी मिल जाती है। इसके साथ ही प्रतिदिन करंट अफेयर्स, एडमिशंस, रिजल्ट्स और जॉब से जुड़ी जानकारियां भी मिल जाती है।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा। आप कॉमेंट कर के जरूर बताएं। उम्मीद है 10 most useful websites वाली जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, अगर अच्छी लगी हो तो कमेंट करना न भूलें और इस पोस्ट को ऊपर दिए गए व्हाट्सऐप बटन के जरिये अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। हमारे यूट्यूब को सबस्क्राइब जरुर करे|